मुंगेली में पाइप फैक्ट्री में हुआ हादसा,6 मजदूरों की मौत 25 के दबे होने की आशंका

1 min read
Share this

रायपुर। मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ गांव के पास बन रहे पाइप बनाने वाले कुसुम प्लांट में दोपहर को हुए हादसे में 6 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मलबे में 25 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार  मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ गांव के पास बन रहे कुसुम प्लांट में हुआ। कुसुम प्लांट में लोहे की पाइप का निर्माण किया जाता है। बताया जाता है कि संयत्र के परिसर में  निर्माण कार्य किया जा रहा जिसमें अनेक मजदूर कार्य में लगे हुए हैं। इसी दौरान की दोपहर फैक्ट्री की चिमनी गिर गई, जिससे वहां काम कर दर्जनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इस घटना के बाद संयंत्र के भीतर चीख- पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के कई घंटे बाद भी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

 

काम कर रहे लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काम के दौरान प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती गई है। प्लांट के विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ा है। जहां प्लांट स्थित है, उसके आसपास के गांव वाले प्रदूषण से परेशानी की शिकायत करते रहे हैं। चिमनी गिरने की तेज आवाज के साथ ही आस पास के कई गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए हैं। कामगारों के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। मजदूरों के परिजन हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

चिमनी गिरने से हुए हादसे में पीड़ितों को बिलासपुर के सिम्स लाए जाने की संभावना को देखते हुए वहां व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं। स्ट्रेचर, बेड के साथ ही डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की भी तैनाती अग्रिम कर ली गई है।

वहीं मुंगेली हादसे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि, स्टील फैक्ट्री में दुर्भाग्यजनक घटना हुई है।उन्होंने बताया कि, प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत बचाव का काम लगातार हो रहा है। कलेक्टर और पुलिस कप्तान से लगातार संपर्क में हैं।