January 19, 2025

अफगानी टीम के मेंटर बने पाक के पूर्व कप्तान युनुस खान

1 min read
Share this

*अजय जडेजा थे अफगानी टीम के मेंटर*

नई दिल्ली। पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्‍तान की टीम मैदान पर उतरेगी। अब तक जितने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अफगानिस्‍तान टीम ने शिरकत की है,लेकिन टीम ने जितनी स्पर्धा में भाग लिया वहां उसने अपनी उपस्थिति का एहसास करा दिया।

आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका जैसी धाकड़ टीमों को परास्‍त किया था। यही वजह है कि अफगानिस्‍तान को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी मजबूत टीमों में से एक माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए  पाकिस्‍तान के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर यूनिस खान को अफगानिस्‍तान ने मेंटर बनाया है। यूनिस 2022 में अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

यूनिस खान पाकिस्‍तान क्रिकेट के दिग्‍गजों में से एक हैं। उन्‍होंने 118 टेस्‍ट में 10,099 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 313 रन बनाए। वह 2009 में टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने वाले पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान थे। यूनिस के पास कोचिंग का भी अच्‍छा खासा अनुभव है। वह पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के लिए बल्‍लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

अफगानिस्‍तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी में रखा गया है। अफगानिस्‍तान को दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वह अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी और फिर 26 फरवरी को इंग्‍लैंड से भिड़ेगी। अफगानिस्‍तान अपना आखिरी लीग मुकाबला 28 फरवरी को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।