रायपुर महापौर की रेस में दीप्ति प्रमोद दुबे का नाम चर्चा में
1 min readShare this
*कांग्रेस से टिकट मिलने पर उतरेंगी मैदान में, शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और समाजसेवा में निभा रहीं अहम भूमिका*
रायपुर। मेंटल हेल्थ क्लीनिक की संचालक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय दीप्ति प्रमोद दुबे ने रायपुर नगर निगम के महापौर पद के चुनाव में अपनी दावेदारी के संकेत दिए हैं। कांग्रेस पार्टी से समर्थन मिलने पर वह चुनाव में भागीदारी करेंगी।
दीप्ति दुबे शैक्षणिक रूप से बेहद योग्य हैं। उन्होंने मास्टर्स इन साइकोलॉजी के साथ एमए हिंदी साहित्य किया है और वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं। पत्रकारिता में डिप्लोमा होने के साथ-साथ वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं।
सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली दीप्ति दुबे का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह नगर निगम को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगी।