सभी जोन कमिश्नर प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को सुनेंगें आमजन की समस्या
1 min readShare this
*10 से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्य रूप से सुनेंगे समस्या*
*आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निदान हेतु उपलब्ध रहें – प्रशासक, जिला कलेक्टर के निर्देष *
रायपुर।आज रायपुर नगर पालिक निगम कार्यालय में प्रशासक जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा की उपस्थिति में अपर आयुक्तगणों, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर नगर निगम के कार्यो की समीक्षा कर जनहित की दृष्टि से आवष्यक निर्देष दिये। प्रशासक ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देषित किया है कि वे सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जोन कार्यालय में आने वाले आमजनों से मिलकर उनकी समस्याएं सुने एवं सभी समस्याओं का त्वरित निदान करवाने का कार्य सुनिश्चित करें। किसी भी जोन में एवं नगर निगम मुख्यालय में शासन की लोककल्याणकारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन और निराश्रित पेंषन के तहत कोई भी आवेदन लंबित ना रहे एवं उसकी स्वीकृति में अनावष्यक विलंब कदापि ना हो, इसका विशेष ध्यान संबंधित अधिकारी रखें।
जिला कलेक्टर , प्रशासक ने निर्देषित किया है कि सफाई कार्य राजधानी शहर के अनुरूप पूर्ण गंभीरता से करवाया जाये, निर्धारित सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत प्रतिषत संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित हो एवं सफाई कार्य को निरंतर माॅनिटर कर जनअपेक्षित रूप में गुणवत्ता युक्त करवाया जाये। सभी जोन कमिष्नर सफाई कार्य को प्राथमिकता से करवाये। निर्देष दिये गये कि नये नल कनेक्शन एवं भवन अनुज्ञा के सभी प्रकरणों का नियमानुसार त्वरित निदान सुनिश्चित किया जाये एवं नये नल कनेक्शन और नक्शा स्वीकृति हेतु आमजनों को कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े
जिला कलेक्टर , प्रशासक उद्यानों के सुचारू रखरखाव एवं सुलभ सार्वजनिक , सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता सहित श्रेष्ठ प्रसाधन व्यवस्था आमजनों को निरंतर उपलब्ध करवाने के कार्यो पर विशेष ने के निर्देष दिये है। उद्यानों की व्यवस्था इस प्रकार सुचारू और सुन्दर बनायी जाये जिससे यहां पहुंचने वाले नागरिको को स्वच्छ और स्वस्थ सहित सुन्दर वातावरण सहजता व सरलता से उपलब्ध हो सके।