खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 1 की हुई मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

1 min read
Share this

जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत करकापाल रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक जा टकराया, इस हादसे में एक युवक मनी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अंन्य बाइक सवर युवक कार्तिक और शेरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद घायलों को महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकॉज रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार तेतर गांव निवासी मनी अपने दो साथी कार्तिक और शेरसिंह के साथ करकापाल रेलवे क्रॉसिंग के पास मकान का निर्माण कर रहे थे, बीती रात तीनों किसी काम से मोटरसाइकिल में सवार होकर गए हुए थे, जहां से वापसी के दौरान करकापाल के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराये, इस हादसे में मनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बाइक सवर युवक कार्तिक और शेरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायलों को महारानी अस्पताल पंहुचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मेकॉज भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है। आज शुक्रवार को मृतक युवक मनी के शव का पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।