पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने महंत पहुंचे नई दिल्ली निवास
1 min readShare this
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत शुक्रवार को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के सरकारी निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ. महंत ने डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी ओर से भाव पूर्ण श्रद्धांजलि ब्यक्त की। स्व. डॉ. सिंह के निधन पर आयोजित शांति पाठ में भी शामिल हुए। इस दुख की घड़ी में परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर पीसीसी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा भी उपस्थित थे।