January 19, 2025

मुख्यमंत्री साय बोले देर जरूर होगी, लेकिन चुनाव नहीं टलेगा

1 min read
Share this

रायपुर। जगदलपुर दौरे में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव से पहले निकायों में प्रशासक बिठाए जाने को लेकर कहा कि देर जरूर होगी, लेकिन चुनाव टलेगा नहीं। देरी के चलते नगरीय निकायों में प्रशासक बैठना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 172 नगरीय निकायों में चुनाव होंगे और चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है, इसका अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा इसके बाद कभी भी चुनाव तारीखों का घोषणा की जा सकती है।