उत्कृष्टत जांच के लिये सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को दिया एक्सीलेंस अवार्ड गृह मंत्रालय ने वापस लिया
1 min readShare this
नई दिल्ली। जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के इंस्पेक्टर राहुल राज को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2023 में केंद्रीय गृह मंत्री का जो एक्सीलेंस अवार्ड दिया था उसे रद्द कर दिया है। रिश्वत लेने के रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद प्रतिष्ठित पदक जब्त करने का निर्णय मंत्रालय द्वारा लिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गये एक आदेश में कहा कि जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक साल 2023 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के इंस्पेक्टर राहुल राज को दिया गया था।लेकिन रिश्वत मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद रद्द कर दिया गया है। राज पर आरोप लगने के बाद प्रतिष्ठित पदक जब्त करने का निर्णय लिया गया है ।इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंस्पेक्टर राहुल राज की सेवाएं समाप्त कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि राहुल राज को मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की जांच के दौरान गत वर्ष 18 मई कथित तौर पर 10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। सीबीआई ईंस्पेक्टर राहुल राज को अनिल भास्करन और उनकी पत्नी सुमा अनिल से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था। दिल्ली की सीबीआई टीमों द्वारा बाद की कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप भोपाल, इंदौर, रतलाम और जयपुर में 31 स्थानों पर तलाशी ली गई। इन ऑपरेशन से 2.33 करोड़ नकद, चार सोने की छड़ें, 36 डिजिटल उपकरण और 150 से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेज़ की वसूली हुई।
मामले के सिलसिले में तेरह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें इंस्पेक्टर राहुल राज, एमपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुशील कुमार मजोका (सीबीआई के साथ अटैचमेंट पर) और मध्यस्थ ओम गोस्वामी, रवि भदोरिया और जुगल किशोर शामिल थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बाद में जब मामला उजागर हुआ तो सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज और एमपी पुलिस से इंस्पेक्टर सुशील कुमार मजोका (सीबीआई से अटैचमेंट पर) को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। सीएम यादव के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए 66 अनुपयुक्त नर्सिंग कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया।