ग्राम बोदल में धर्मांतरित महिला के शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
1 min readShare this
जगदलपुर। जिले के पुलिस चौकी नानगुर अंर्तगत जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बोदल में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मामला धर्मांतरित महिला के शव के दफन को लेकर हुआ है।
हिंदू ग्रामीणों का कहना था कि मृत महिला ईसाई धर्म को मानने वाली थी, जिसने गांव की रीति रिवाज रूडी परम्परा को त्याग चुकी थी इसलिए शव को ईसाई कब्रिस्तान में दफनाने को कहा गया। लेकिन ईसाई समुदाय के आक्रोशित लोगों द्वारा अभद्र भाषाओं का उपयोग कर लाठी डंडों से गांव के सरपंच के साथ मारपीट किया गया, साथ ही हिंदू समुदाय पर भी हमला कर मारपीट किया गया। मामला को शांत करने पहुंची पुलिस के जवानों पर भी हमला का प्रयास किया गया।घायल लोगो को उप स्वास्थ्य केंद्र नानगूर में भर्ती कराया गया, जहां पर प्रथमिक उपचार के बाद मेकॉज डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया है। घटना को लेकर ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं, घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण तुरंत घायल ग्रामीणों को मिलने मेकॉज पहुंचकर उनका हाल चाल जाना। वहीं पुलिस टकराव की स्थिति न बने एवं शांति बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर रही है।