अठारह दिवसीय सुंदरकांड महाकुंभ के दूसरे दिन से पंच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा
1 min readShare this
*पंडित दिग्विजय शर्मा विराजेंगे व्यासपीठ पर,गिरधर मन भवन से निकलेगी कलश यात्रा*
राजनंदगांव। श्री श्याम के दीवाने एवं हनुमान भक्तों के द्वारा आयोजित 18 दिवसीय संत समागम एवं सुंदरकांड महाकुंभ के दूसरे दिन 28 दिसंबर शनिवार से 1 जनवरी तक पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा आयोजित है। व्यास पीठ पर अरजकुंड निवासी सुप्रसिद्ध भगवताचार्य पंडित दिग्विजय शर्मा विराजित होकर अपनी सुमधुर वाणी से श्री शिव महापुराण कथा के गूढ़ रहस्य को प्रकट करेंगे।
आयोजन समिति के शारदा किशन देवांगन , प्रियंका मनोज बैद, दीपा राजेश शर्मा , रिंकू गणेश मिश्रा एवं रूपा योगेश कोटक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पंच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के प्रारंभ होने के पूर्व आज दोपहर 04:05 बजे पाटीदार भवन के पीछे स्थित गिरधर मन भवन से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो रायपुर नाका स्थित श्री हनुमान श्याम मंदिर पहुंचेगी। इस कथा के यजमान श्रीमती रामबाई देवांगन , जुगो बाई सोहन देवांगन है। कलश यात्रा के श्री हनुमान श्याम मंदिर पहुंचते ही कथा प्रारंभ हो जाएगी। प्रतिदिन की कथा शाम 05:04 बजे से शुरू होगी।