पांच पहले हुए हत्या के मामले में चरणदास गिरफ्तार
1 min readShare this
कोरबा। पांच माह पहले ईगो हार्ट होने पर सुलभ शौचालय के केयरटेकर प्रमोद कुमार सिंह की हत्या के मामले में कोरबा पुलिस ने आरोपी चरणदास महंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह (49), निवासी ग्राम बरियारपुर, वैशाली (बिहार), कोरबा के टीपी नगर स्थित सुलभ शौचालय में केयरटेकर के रूप में कार्यरत था और वहीं रहते था। 26 जुलाई 2024 की रात उनकी गला घोंटकर और मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। घटना की रिपोर्ट प्रमोद के रिश्तेदार संजय कुमार सिंह ने पुलिस चौकी सीएसईबी में दर्ज कराई। पुलिस ने मर्ग और हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने आरोपी चरणदास महंत को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर लिया और उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया गया। जहां न्यायालय में पेश करने के बाद उएसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।