January 19, 2025

मेलबोर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

1 min read
Share this

मेलबोर्न(ऑस्ट्रेलिया)। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टाॅस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे।

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज की खूब खबर ली सैम कोंस्टास ने 60 रन उस्मान ख्वाजा ने 57 रन, जबकि मार्नस ने 72 रन की पारी खेली,लेकिन बाद में बुमराह ने मैच में टीम की वापसी कराई और आकाशदीप, रवींद्र जडेजा तथा वाशिंग्टन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाकर बुमराह का साथ दिया।

पांच मैचों की टेस्ट मैच की  सीरीज में दोनों टीमें 1-1मैच जीतकर बराबरी पर है जबकि एक मैच अनिर्णित रहा। सिरीज में बढत के लिये यह टेस्ट दोनों टीमों के लिये काफी महत्वपूर्ण है।अगर बात करें एमसीजी में भारत के रिकॉर्ड की तो इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने 2014 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल तीन मैच खेले, जिसमें उसे दो मैच में जीत, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।

पिछले 10 सालों में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से एक भी मैच नहीं जीत सकी। वहीं, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड देखें तो 9 मैच में से कंगारू टीम ने 5 मैच जीते, जबकि भारत ने 2 मैच में जीत दर्ज की।