January 19, 2025

अटल जी के सुशासन मंत्र पर हम आगे बढ रहे-साय

1 min read
Share this

रायपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी पावन स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि  श्रद्धेय अटल जी मां भारती की यश और प्रतिष्ठा के लिए आजीवन समर्पित रहे। वे युगपुरुष हैं, उन्होंने सुशासन का मंत्र दिया और आज हम उसी रास्ते पर आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ का विकास सुनिश्चित कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, कैबिनेट मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल जी, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री श्री रामप्रताप सिंह जी, सांसद-विधायक साथी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।