January 18, 2025

मोहम्मद रफी के जन्म दिवस के 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर डाक विभाग द्वारा कैन्सलैशन कैचेट जारी 

1 min read
Share this

रायपुर। भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा मशहूर गायक मोहम्मद रफी के जन्म दिवस के 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कैन्सलेसन कैचेट का विमोचन किया गयाइस अवसर पर छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री विनीत माथुर, वी. सी. के माध्यम से उपस्थित रहे ।

समारोह में छतीसगढ़ डाक परिमंडल के निदेशक डाक सेवाएँ श्री दिनेश कुमार मिस्त्री, रायपुर संभाग के प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री एच. आर. महावर , दुर्ग संभाग के प्रवर अधीक्षक डाकघर बी. एल. जांगड़े, एवं छत्तीसगढ़ के प्रमुख वरिष्ठ डाक संग्रहकर्ता भी उपस्थित रहे ।