7 फरवरी को नहीं होगी जानकी रिलीज

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ी और हिन्दी में बनी फिल्म जानकी तो 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश फिल्म के निर्माता, कहानीकार और एक्शन डायरेक्टर मोहित साहू इसकी रिलीजिंग तारीख को स्थगित कर दिया है। निर्माता ने कहा कि नए डेट की जानकारी जल्द दी जाएंगी। जानकी में मुख्य रुप से दिलेश साहू और अनिकृति चौहान की जोड़ी नजर आने वाली है। इस कारण आगामी 7 फरवरी को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म झिटकू मिटकी को बताया गया है जो बस्तर की एक प्रेम कहानी पर आधारित है।