दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

1 min read
Share this

नई दिल्ली। बालीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशकों में से एक श्याम बेनेगल सोमवार की शाम को 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। हाल ही मे उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। बेनेगल लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से ग्रसित थे।

भारत सरकार ने श्याम बेनेगल को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया था। साल 1976 में उन्हें पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से नवाजा गया था। उनकी सफल फिल्मों का जिक्र होता है तो सबसे पहले मंथन, जुबैदा और सरदारी बेगम जैसी फिल्मों सबकी जुबान पर आती है।

श्याम बेनेगल के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को जो क्षति हुई है, उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने  23 दिसंबर को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। बता दें कि उन्होंने हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। उनके बर्थडे के जश्न की तस्वीर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।