छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी में अचानक लगी आग
1 min readShare this
बिलासपुर। शनिवार शाम हाईकोर्ट रोड स्थित छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। एक युवक और दो बच्चे स्कूटी में सवार थे जो किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
युवक और दो बच्चे सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास स्कूटी से जा रहे थे, तभी स्कूटी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही देखते आग में तब्दील हो गया और स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। आग बूझने के बाद स्कूटी की पहचान भी मुश्किल हो गई, केवल हेडलाइट बची रही, जबकि बाकी सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस बीच, पीछे आ रही एक कार के चालक ने स्कूटी पर सवार युवक को आग की जानकारी दी। जैसे ही युवक को इसकी जानकारी मिली, उसने तुरंत गाड़ी रोकी और दोनों बच्चों के साथ स्कूटी से उतरकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। शुक्र है कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।