January 19, 2025

मंदिर हसौद शाखा के 7 केन्द्रों में 33 लाख कट्टा धान जाम , टेकारी में धान उठाव की बोहनी भी नहीं

1 min read
Share this

रायपुर । केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक रायपुर के मंदिर हसौद शाखा के अधीन बनाये गये 7 धान उपार्जन केन्द्रों में बीते रविवार की स्थिति में लगभग 33 लाख कट्टा धान परिवहन के अभाव में जाम पड़ा है । इसके एक केन्द्र टेकारी में तो अब तक खरीदे गये धान तकरीबन 52 हजार कट्टा उठाव के बोहनी के इन्तजार में है ।
गनौद केन्द्र में अब तक खरीदे गये धान का महज 10 प्रतिशत के करीबन उठाव हुआ है और यहां पर लगभग 78 हजार कट्टा धान जाम है । गोढ़ी में खरीदे गये धान में से महज 30 प्रतिशत का ही उठाव हुआ है और करीबन 77 हजार कट्टा धान परिवहन के इन्तजार में है । पलौद केन्द्र में भी लगभग 30 प्रतिशत धान का उठाव हुआ है व लगभग 50 हजार कट्टा धान जाम पड़ा हुआ है । उमरिया केन्द्र में लगभग 15 प्रतिशत धान का उठाव हो तकरीबन 45 हजार कट्टा धान परिवहन हेतु प्रतीक्षारत है । बरौदा केन्द्र में लगभग 49 प्रतिशत धान का परिवहन हो चुका है और महज 5 हजार कट्टा धान का उठाव बाकी है ।

सर्वाधिक परिवहन रायपुर – आरंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदिर हसौद केन्द्र से लगभग 60 प्रतिशत हुआ है और करीबन 26 हजार कट्टा का उठाव बाकी है । इन खरीदी केन्द्रों का दौरा कर किसानों व कर्मियों सहित कई केन्द्रों के प्राधिकृत अधिकारी से चर्चा करने के बाद यह जानकारी देते हुये किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा है कि जाम धान की वजह से कई केन्द्रों में खरीदी हेतु जगह नहीं होने से धान खरीदने व बेचने में कर्मियों व‌ किसानों को दिक्कत आ रही है पर शासन – प्रशासन के दबाव में जबरिया धान खरीदी का काम चल रहा है व परिवहन में विलंब होने से सूखती की शिकायत भी शुरू हो चला है । गोढ़ी सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी दिलीप बैस व टेकारी के प्राधिकृत अधिकारी विश्वनाथ नायक ने धान खरीदी बिक्री में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों सहित जाम धान की ओर शासन – प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की जानकारी दी है ।