January 19, 2025

4 लाख के ईनामी 5 नक्सलियों को दुलेड़ जंगल से किया गिरफ्तार

1 min read
Share this

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना चिंतागुफा से डीआरजी, जिला बल एवं कैम्प दुलेड़ से 2 री वाहिनी सीआरपीएफ, व 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ग्राम दुलेड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ जंगल के पास से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार नक्सलियों में मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी पिता स्व हिड़मा (कोण्टा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/पिड़मेल आरपीसी जनताना सरकार स्कूल का शिक्षक ईनामी 2 लाख) निवासी पिड़मेल थाना चिंतागुफा, महिला कवासी गंगी पति स्व. कोसा (कोंट एरिया कमेटी पार्टी सदस्या/पिड़मेल आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा, ईनामी 2 लाख) निवासी पिड़मेल कोसापारा थाना चिंतागुफा, माडवी हिंगा पिता भीमा (मेटागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष) निवासी मेटागुड़ा थाना पामेड़, पोडियाम देवा पिता हिड़मा (मेटागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) निवासी मेटागुड़ा थाना पामेड़ एवं मुकेश पोडियाम पिता देवा (नक्सल सप्लायार) निवासी मेटागुड़ा थाना पामेड़ शामिल है।
उपरोक्त सभी नक्सल आरोपियों से पूछताछ में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 1 ग्रामीण की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में करने की घटना में संलिप्तता रहना पाया गया। घटना के संबंध में पूर्व से थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 06/2024 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज है। उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को आज शनिवार को कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार नक्सली मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी पिता स्व हिड़मा (कोण्टा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/पिड़मेल आरपीसी जनताना सरकार स्कूल का शिक्षक ईनामी 2 लाख) के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज है।