January 18, 2025

राज्य सरकार ने कांग्रेस शासन काल में हुए एक और भ्रष्टाचार के मामले को सौंपा सीबीआई को

1 min read
Share this

रायपुर। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा एक और मामला राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने ईओडब्ल्यू एसीबी में दर्ज एफआईआर क्रमांक 49-2024 धारा 77 (क) , 8, 13 (2) भ्र.नि.अधि. 1988 तथा संशोधित अधिनियम 2018 को सीबीआई को सौंप दिया है। अफसरों के अनुसार यह मामला शराब घोटाला से जुड़ा हुआ है जिसमें तीन हजार करोड़ की अफरातफरी हुई थी और इसके एक दर्जन से अधिक आरोपी ईडी और ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में आने के बाद से जेल में हैं। सीबीआई की सहमति मिलने के बाद अब केस सौंपने जाने और उसकी जांच के लिए सीबीआई को अधिकृत करने के संबंध में 2 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है।