महिलाओं की यही इच्छा है कि महतारी वंदन योजना लगातार जारी रहे
1 min readShare this
00 गोदावरी ने डीबीटी से राशि हर माह अंतरित होने से खुशी जाहिर की
कांकेर। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना ने महिलाओं और गृहिणियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। यह योजना उनके लिए वरदान साबित हो रही है। कांकेर नगर के राजापारा वार्ड की श्रीमती गोदावरी तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता से महिलाएं अपने घर-परिवार के छोटे-मोटे खर्चों की पूर्ति आसानी से कर पा रही हैं। सामान्य जरूरतों के अलावा बच्चों के लिए पुस्तक-कॉपी, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक वस्तुओं को खरीदने में सक्षम हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना के तहत राशि सीधे बैंक खाते में पहुंचने के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और परिवार की जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने में मदद मिल रही है। हम महिलाओं की यही इच्छा है कि महतारी वंदन योजना आगे भी चलती रहे, जिससे हम आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस कर सकें। श्रीमती तिवारी ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं को सशक्त, संबल बनाने और उन्हें आर्थिक सहयोग व सुरक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।