January 17, 2025

ओवर टेक करना पड़ा भारी, दो युवकों की मौत

1 min read
Share this

तिल्दा नेवरा। ओवर टेक करना पड़ा 2 लोगो को भारी पड़ गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक सतीश डहरिया पिता चुन्नू डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी चिचोली व जय प्रकाश यादव पिता बच्चा यादव उम्र 38 ग्राम पूंजी पथरा रायगढ़ के रहने वाले थे।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 8 बजे ग्राम चिचोली से सतीश डेहरिया अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 पीएम7309 से जय प्रकाश यादव को तिल्दा रेलवे स्टेशन छोडऩे आ रहा था कि ग्राम तुलसी न्यू सीजी ढाबा के सामने स्विफ्ट डिजायर को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही टीवीएस लूना क्रमांक सीजी 22 एई 9845 से टकराकर दुर्घटना हो गई और दोनों को सिर में गहरी चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद सामुदायिक अस्पताल तिल्दा लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।