January 17, 2025

आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को किया गुडबाॅय

1 min read
Share this

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया)। विश्व के चुनिंदा स्पिन गेंदबाजों में शुमार भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 38 वर्ष की उम्र में ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रा होते ही  इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट एलान कर सबको चौंका दिया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अश्विन को  एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। आगे उन्हें मौका मिलता या नहीं इसकी उम्मीद तो कम थी, क्योंकि ब्रिस्बेन में रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया। अश्विन के रिटायरमेंट की भनक तो उस समय मिल गई थी जब ड्रेसिंग रूम में वह इमोशनल नजर आए थे और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया था।

लेकिन गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने इसका आधिकारिक एलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। खुद अश्विन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और रोहित शर्मा के बगल में बैठकर जल्दी-जल्दी से उन्होंने अपना संन्यास का एलान किया।

दरअसल गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद आर अश्विन  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर आज मेरा आखिरी दिन था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौर पर मैं अब गेम से नहीं जुड़ा रहूंगा, लेकिन किसी ना किसी तरह खेल से जरूर जुड़ा रहूंगा।

अश्विन ने एक्स पोस्ट पर भी संन्यास का एलान करते हुए लिखा कि बहुत सोचने के बाद, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान का फैसला किया है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही, जो अविस्मरणीय पलों से भरी हुई है। मेरे साथियों, कोचों, बीसीसीआई और सबसे अहम दर्शकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। आगे नई चुनौतियों का इंतजार है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा।

287 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आर अश्विन ने जिस तरह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच अचानक संन्यास का एलान किया। ठीक ऐसा ही भारतीय टीम के कई दिग्गजों ने किया। अश्विन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा हो, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसे कुछ दिग्गज रहे, जिन्होंने अचानक सीरीज के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसमें अनिल कुंबले (2008), सौरव गांगुली (2008), राहुल द्रविड़ (2011-12), वीवीएस लक्ष्मण (2012), वीरेंद्र सहवाग (2013) और एमएस धोनी (2014) का नाम शामिल हैं।

*आर अश्विन के नाम हैं ये रेकॉर्ड *

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने वनडे में 156 विकेट हासिल किए। टी20 में उन्होंने 72 विकेट लिए। सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के मामले में अश्विन ने मुरलीधरन के बराबर की है। उन्होंने 11 अवॉर्ड जीते हैं।