सहायक शिक्षकों के वेतनमान में विसंगति का मामला उठा सदन में
1 min readShare this
रायपुर। शीतकालीन सत्र के पहले दिन सहायक शिक्षकों के वेतनमान में विसंगति के निराकरण का मामला विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में उठाया। जवाब में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाया कि विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ में शिक्षा विभाग में कुल 804 सहायक शिक्षक कार्यरत है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों के कारण वेतनमान में संशोधन करने के प्रस्तावों का परीक्षण कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक 1286/382/2024/एक-3, दिनांक 09.07.2024 द्वारा विशेष सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) की अध्यक्षता में आंतरिक समिति का गठन किया गया है। कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।