आईएएस 41 व आईएफएस के 45 पद हैं रिक्त, 27 आईएएस अधिकारियों के विरूद्ध 11 अपराध हैं दर्ज

1 min read
Share this

00 आईएएस व आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ 31 शिकायतों की जांच जारी
रायपुर। सत्तापक्ष के विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में आईएएस व आईएफएस अधिकारी के स्वीकृत/रिक्त पदों का मामला विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि प्रदेश में आईएएस के कुल 202 पद स्वीकृत, 161 भरे एवं 41 पद रिक्त है तथा आईएफएस के कुल 153 पद स्वीकृत, 108 भरे एवं 45 रिक्त है। ईओडब्ल्यू/एसीबी, द्वारा वर्ष 2019 से अब तक कुल 27 आईएएस अधिकारियों के विरूद्ध 11 अपराध, 01 प्रारंभिक जांच व 31 शिकायत पंजीबद्ध कर जांच की गई/की जा रही है तथा 24 आईएफएस अधिकारियों के विरूद्ध विभिन्न विषयों में कुल 31 शिकायत पंजीबद्ध कर जांच की गई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही जांच की जानकारी राज्य शासन के पास उपलब्ध नहीं है। विभाग में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार वर्ष 2019 से दिनांक 09.12.2024 तक केन्द्रीय एजेंसी द्वारा आईएएस/आईएफस अधिकारीयों के विरूद्ध चालान, सम्मन, एवं प्रकरण दर्ज होने एवं विभाग द्वारा उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।