January 18, 2025

पूर्व विधायक के बंगले की दीवाल से टकराई तेज रफ्तार कार,चालक कार छोड़कर फरार

1 min read
Share this

रायपुर। रायपुर में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले की दीवाल से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस एक्सीडेंट में बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के सभी एयरबैग खुल गए। एक्सीडेंट के बाद कार चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया।इस घटना के बाद बंगले की दीवाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने एफआईआर करते हुए कार चालक की तलाश शुरु कर दी है। चूंकि श्रीमती कर्मा को नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होने के कारण विशेष सुरक्षा मिली हुई है ऐेसे में अज्ञात कार का इस तरह घुस जाने से वह भी वीआईपी इलाके में कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई।