अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आरक्षक का सिर हुआ धड़ से अलग, मौत

1 min read
Share this

धमतरी। भखारा थाने में पदस्थ आरक्षक केशव मुरारी अवकाश पर अपने घर सम्बलपुर बाइक से जा रहा था कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात टैंकर वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गइ है।