चंडीगढ़ सिंग्स ने 4 विकेट से आसान जीत दर्ज की

1 min read
Share this

00 शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन ने सिंग ए पंजाब पटियाला को 20 रन से हराया
रायपुर। 16 वीं सिक्ख लीग प्रीमियर टूर्नामेंट में सिंग ए पंजाब पटियाला को शुक्रवार को खेले गए मैच में शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर की टीम ने 20 रनों से मात दी। रायपुर टीम के सनप्रीत बग्गा को 28 रन बनाने व 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरे मैच में खालसा वारियर्स नांदेड़ पर चंडीगढ़ सिंग्स ने 4 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

चंडीगढ़ सिंग्स ने 4 विकेट से आसान जीत दर्ज कीआयोजन समिति की ओर से जानकारी देते हुए मुखी त्रिलोचन सिंग काले ने बताया कि पहले खेलते हुए शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाये। ओपनर राजबीर सिंग ने फिर आज अच्छी पारी खेली 39 गेंद में शानदर 55 रन बनाये जिसमें 5 चौके व 2 छक्के शामिल रहे। इसके बाद किवनूर 51 रन (37 गेंद) व सनप्रीत बग्गा ने 28 रन (11 गेंद) का सराहनीय योगदान दिया। इंदरप्रीत ने 2 व गोविंद सिंग ने 1 विकेट हासिल किया। सिंग ए पंजाब पटियाला की शुरुआत तो ठीक रही जब ओपनर करमजीत ने 21 रन (25 गेंद) व इंदरप्रीत ने 14 रन( 6 गेंद)की पारी खेली। इसके बाद प्रभजोत ने 27 रन, गुरप्रीत ने 25 व सोनू सुदार ने 12 रन बनाये लेकिन 9 विकेट खोकर 20 ओवर में वे 136 रन से आगे नहीं बढ़ पाये और 20 रनों से मैच खो दिया। गुरजोत सिंग ने 3, सनप्रीत व रनदीप ने 2-2 विकेट लिए। सनप्रीत बग्गा मैन ऑफ द मैच रहे। इस मैच के अतिथि रहे पंजाब ज्वेलर्स के इंदरजीत सिंग सलूजा, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया छत्तीसगढ़ के जोनल हेड बी आर रामा कृष्णा नायक व आर जे अनिमेष।
दूसरे मैच में खालसा वारियर्स नांदेड़ पर चंडीगढ़ सिंग्स ने 4 विकेट से आसान जीत दर्ज की। चंडीगढ़ सिंग्स ने केवल 12 ओवर में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। हालांकि उन्हें 6 विकेट खोना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए खालसा वारियर्स की टीम बड़ी मुश्किल से 90 रन (20 ओवर) बना पायी इसलिए कि यदि सरदार सुकपाल के 36 रन को हटा दें तो हर कोई 4-6 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। पहले व दूसरे ओवर में दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। एक अन्य बल्लेबाज रहे जपिंदर सिंग जिन्होने 10 रन बनाये। चंडीगढ़ की ओर से जबनप्रीत सिंग ने 18 रन देकर 3 और हरजिंदर ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। संभलकर बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ सिंग्स ने 6 विकेट खोकर 12 ओवर में 93 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। पुनित व श्रेष्ठजोत सिंग ने 17-17 रन बनाये। नादेड़ की ओर से गुरप्रीत ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। चंडीगढ़ के जबनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आज के दूसरे मैच के अतिथि रहे प्रीतपाल सिंग होरा, बलदेव सिंग, हरकिशन सिंग राजपूत, गुरुमुख सिंग चीमा, सीआरपीएफ के अजय कुमार सिंग व दिलेर सिंग रंधावा।