जिला चिकित्सालय में सी-आर्म मशीन से दूरबीन पद्धति से अस्थि रोग का ऑपरेशन शुरू
1 min readShare this
गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला चिकित्सालय में लगातार स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की विशेष पहल और उनके द्वारा राशि स्वीकृत करने पर जिला चिकित्सालय में सी-आर्म मशीन से दूरबीन पद्धति से अस्थि रोग का ऑपरेशन शुरू हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सी-आर्म मशीन नई तकनीक का मशीन है, इससे कम चीड़-फाड़ से दूरबीन पद्धति से फैक्चर हड्डी को जोड़ा जाता है। इससे मरीज को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलता है।