January 21, 2025

कल भीमसेन भवन में अग्रवाल समाज मनाएगा महालक्ष्मी वरदान दिवस

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि शनिवार, 14 दिसंबर को शाम 6 बजे श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन में महालक्ष्मी वरदान दिवस के अवसर पर कुलदेवी महालक्ष्मी एवं भगवान अग्रसेन की पूजा आरती के साथ प्रसाद रखी गई है ।
महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि अगहन मास की पूर्णिमा के दिन ही अग्रसेन जी की लंबी तपस्या के पश्चात मां लक्ष्मी ने दर्शन देकर वरदान दिया था की मैं तुम्हारे कुल में हमेशा वास करूंगी। इसीलिए अगहन मास की पूर्णिमा के दिन को अग्रवाल समाज पूरे देश में महालक्ष्मी वरदान दिवस के रूप में मनाता है। मां लक्ष्मी की कृपा से अग्रवाल समाज के परिवार में समृद्धि के साथ सुख शांति है। समाज बंधु साथ मिलकर मां लक्ष्मी की पूजा आरती पूरे उल्लास और भक्ति के साथ करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच ने समाज बंधुओ से सपरिवार महालक्ष्मी वरदान दिवस में शामिल होकर पूजा अर्चना करने हैं के साथ प्रसादी लेने की अपील की है।