जीजीएसएससी लुधियाना ने मीत स्पोर्ट्स क्लब राजौरी को 7 विकेट से हराया

1 min read
Share this

00 दूसरे मैच में चंडीगढ़ सिंग्स की देहली खालसा वारियर्स पर 11 रन से जीत
रायपुर। 16 वीं सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गए पहले मैच में जीजीएसएससी ने मीत स्पोर्ट्स क्लब राजौरी को 7 विकेट से पराजित किया। लुधियाना के नवजोत सिंग को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में चंडीगढ़ सिंग्स ने देहली खालसा वारियर्स को 11 रनो से हराया। आज के मैच के अतिथि महाराष्ट्र राज्य पंजाबी साहित्य एकेडमी के सदस्य राजवंतपाल सिंग तुली, खालसा सिक्खशान समिति के राजवंत सिंग गरेवाल व जसबीर सिंग गुमान, प्रीतम सिंग खालसा,एसजीपीसी के गुरमीत सिंग सैनी, गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा गोविंद नगर गुरुद्वारा के कुलविंदर सिंग थे।

जीजीएसएससी लुधियाना ने मीत स्पोर्ट्स क्लब राजौरी को 7 विकेट से हरायाराजौरी टीम की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही जब ओपनर बल्लेबाज डा.गगन शून्य पर आउट हो गए। परविंदर 31 रन व अमित सिंग ने 30 रन बनाकर पारी को संभालने की कुछ कोशिश की लेकिन दोनों के आउट होते ही बाद के कोई भी बल्लेबाज दहाई का स्कोर तक नहीं बना पाये। लुधियाना की ओर से विक्रम अलख ने 4 ओवर में 18 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट व नवजोत सिंग ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए। जीजीएसएससी लुधियाना ने 14.4 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य 111 रन पूरा कर लिया। गगनवीर ने 40 रन (29 गेंद) व नवजोत सिंग ने 40 रन (43 गेंद) की शानदार पारी खेली। सरबजीत, प्रिंस व बालकर ने 1-1 विकेट लिए। लुधियाना के नवजोत सिंग को 40 रन बनाने व 3 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में चंडीगढ़ सिंग्स ने देहली खालसा वारियर्स 11 रनो से पराजित किया। चंडीगढ़ सिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाये। जिसमें श्रेष्ठजोत सिंग का 58 रनों (39 गेंद) सर्वाधिक योगदान रहा। इस पारी में उन्होने चार चौके तीन छक्के लगाये। दूसरे टाप स्कोरर रहे पुनीत जिन्होने 30 रन (21 गेंद) बनाये। देहली खालसा वारियर्स के गोल्डी ने आज फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट और दलजीत सिंग ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। देहली खालसा वारियर्स की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन कप्तान इमप्रीत सिंग जब 66 रन(42गेंद) बनाकर आउट हुए उसके बाद पारी लडख़ड़ा गई। पूरी टीम 20 ओवर 9 विकेट पर 155 रन ही बना पायी और 11 रनों से मैच खो दिया। चंडीगढ़ सिंग्स की ओर से हरजिंदर सिंग ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। चंडीगढ़ सिंग्स के श्रेष्ठजोत सिंग को 58 रन नाउट आउट व 1 विकेट भी लेने के कारण मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरे मैच के अतिथि रहे निर्मल कुमार भंडारी (सीडब्ल्यूएम), अनूप सिंग, परमिंदर सिंग सैनी, रवि गिल, दलविंदर सिंग ढिल्लन व हरपाल सिंग।