जमीन विवाद में रविनगर में चली बंदूक

1 min read
Share this

रायपुर। रवि नगर रोड में स्थित एक जमीन के विवाद में हरदयाल सिंह ने फाजिया मेमन पर लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर दिया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने हरदयाल सिंह को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजिया मेमन पति तबरेज मेमन रवि नगर के पीछे स्थित पुरानी मस्जिद के पास रहती है। हरदयाल और फाजिया मेमन के बीच रवि नगर रोड में स्थित जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा है और आज उस जमीन का सीमांकन भी होना था। सीमांकन के पहले फाजिया के ताले को हरदयाल ने तोड़कर अपना ताला लगा लिया था। जब फाजिया वहां पहुंची तो दूसरा ताला देखकर वह चौक गई और हरदयाल से पूछने लगी तो उसने यह मेरी जमीन है कहकर लाइसेंसी बंदूक से उनको भगाने के लिए हवाई फायरिंग की। फाजिया तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंची और इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हरदयाल को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी।