अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विज़न @ 2047 के तहत सड्डू आईटीआई में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
1 min readShare this
रायपुर। अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू में 25 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संविधान की प्रस्तावना का वाचन और संविधान पर आयोजित सेमिनार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय तिवारी उपस्थित रहे, जिन्होंने संविधान के महत्व और हमारे अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संविधान के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी और समाज में समानता, स्वतंत्रता एवं भ्रातृत्व के महत्व को उजागर किया। संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री सौरभ शर्मा ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इसके बाद, 26 से 28 नवम्बर 2024 तक संस्था स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें रंगोली, पोस्टर, स्लोगन और मॉडल प्रतियोगिता प्रमुख थीं। इसके साथ ही, 28 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 29 नवम्बर 2024 को संभाग स्तरीय स्वच्छता आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर. डी. घिडोरे, संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण) उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों के मॉडल्स का अवलोकन किया गया और उत्कृष्ट मॉडल्स को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में आईटीआई सड्डू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुरूद ने द्वितीय स्थान और गरियाबंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विजेता संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक, विभिन्न संस्थाओं से आए प्रशिक्षण अधिकारी और प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं ने छात्रों में राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता और समर्पण की भावना को और प्रगाढ़ किया, साथ ही उन्हें पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति सचेत भी किया।