December 13, 2024

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर आईएमए ने बताई अपनी समस्या

1 min read
Share this

रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की संपन्न हुई बैठक में मांगों व समस्याओं से संबंधित पारित किये गये प्रस्ताव के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से एसोसिएशन के डाॅक्टर राकेश गुप्ता ने उनसे मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की सामान्य सभा की बैठक हुई थी जिसमें अस्पताल संचालकों ने आयुष्मान कार्ड भुगतान और उपचार में हो रही दिक्कतों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया था।पारित प्रस्ताव को उसके निराकरण को लेकर शनिवार की देर रात में एसोसिएशन के डाॅक्टर राकेश गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और पारित प्रस्ताव के बारे में उनसे विस्तृत बातचीत की।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शीघ्र ही इस बारे में सार्थक निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया है। पिछले 5 माह के आयुष्मान योजना में पेंडिंग पेमेंट के बारे में भी उन्होंने उच्च स्तर पर बातचीत कर शीघ्र अति शीघ्र हाल होने की आशा जताई है।
अगले सप्ताह फिर से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रायपुर शाखा द्वारा जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाएगी ताकि विस्तृत विचार विमर्श से से बार-बार आने वाली रूकावटों को दूर करने का एक वृहद कार्य योजना स्वास्थ्य मंत्रालय को सुझाई जा सके।