गायत्री महामंत्र के साथ स्वाहा की ध्वनी से गूंज उठा 21 कुण्डीय यज्ञ मण्डप
1 min readShare this
00 विभिन्न संस्कारों का निःशुल्क आयोजन, नारी सशक्तिकरण एवं नशा उन्मूलन हेतु कार्यकर्ता गोष्ठी संपन्न
रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में रायपुर के बोरियाखुर्द में 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय 21 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन प्रातः काल वेदिय पूजन के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञ के प्रांरभ होते ही पूरा यज्ञ मण्डप गायत्री मंत्र एवं स्वाहा-स्वाहा की ध्वनी से गूंज उठा। उपस्थित श्रद्धालुजनों द्वारा पूरे भक्तिभाव से वैदिक महामंत्र-गायत्री मंत्र, महामृत्यंजय मंत्र, सूर्य मंत्र से जन कल्याण विश्व कल्याण व राष्ट्र जागरण के लिये सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की भावना के साथ यज्ञदेव में शाकल्य की आहुतियां समर्पित की गई। यज्ञ के दौरान विभिन्न संस्कारों का निःशुल्क आयोजन किया गया, जिसमें 04 महिलाओं का पुंसवन, 3 शिशुओं का नामकरण, 02 बच्चों का विद्यारंभ, 02 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 02 का जन्मदिवस संस्कार किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने गुरुदीक्षा व मंत्रदीक्षा भी ली। यज्ञ के उपरांत भोजन प्रसाद का वितरण हुआ।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री लच्छुराम निषाद, आयोजक श्री ऋषि साहू, संयोजक श्री मोहनलाल साहू एवं मीडिया प्रभारी श्री प्रज्ञा प्रकाश निगम ने बताया कि दोपहर 03 बजे से कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. कुन्ती साहू दुर्ग के द्वारा उपस्थित महिलाओं को नारी सशक्तिकरण के बारे विस्तार से बताया गया। महाराष्ट्र मण्डल से श्री अजय काले जी द्वारा युवाओं के बीच नशे से होने वाले नुकसान व नशा उन्मूलन के बारे बताया गया। हरियाली दीदी के नाम से विख्यात श्रीमती पुष्पा साहू जी द्वारा घर में की जाने वाली उद्यानिकी को प्राकृतिक तरीके से कैसे विकसित करे विषय पर एवं प्राणेष विश्वास ने सप्तसूत्रीय आंदोलन के बारे में लगाई गई प्रदर्शनी के बारे बताया गया। आयोजन स्थल में छ.ग. शासन स्वास्थ्य विभाग एवं श्री महादेवम् मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेष सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है, जिसमें आयुस्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया जा रहा है, जिसमें अनेक लोगो ने अपना परीक्षण भी करवाया।
यज्ञ के दौरान विषेष रुप से स्थानीय पार्षद श्रीमती उमा चन्द्रहास निर्मलकर, श्रीमती सीमा संतोष साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधी श्री जितेन्द्र धुरंधर, सहित गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रतिनिधीगण सर्व श्री श्याम बैस, दिलीप पाणिग्रही, सदाशिव हथमल, के.के. साहू, रामकृष्ण साहू, हरिराम साहू, हीरालाल निषाद, आशीष राय, सीताराम, श्रीमती कृष्णा गजेन्द्र, श्रीमती अनोखी निषाद आदि उपस्थित रहें।