December 13, 2024

खमतराई में 64 लाख के विकास प्रोजेक्टर का विधायक मूणत ने किया भूमिपूजन

1 min read
Share this

रायपुर। पश्चिम विधानसभा में पश्चिम विधायक राजेश मूणत लगातार विकास कार्यों में जुटे हुए है। इसी के तहत शनिवार को वीर शिवाजी वार्ड के अंतर्गत आने वाले खमतराई के लोगों को सड़क- नाली और सामुदायिक भवन के विस्तार के लिए 64 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस दौरान उन्होंने भूमि पूजन स्थल पर मौजूद नगर निगम अधिकारियों से कहा कि जितने भी काम शुरू हुए हैं, सभी समय पर पूरे होंगे तो लोगों को जल्दी सुविधा मिलेगी। इनमें खमतराई बाजार के दोनों ओर 24 लाख रुपये से चौड़ी नाली बनाई जाएगी। खमतराई सामुदायिक भवन के दूसरे माले का निर्माण कार्य मंजूर करवाया और फिलहाल 10 लाख रुपए का फंड अलाट किया है। वार्ड के नीम डबरी इलाके में कंक्रीट रोड और नालियों का 17 लाख रुपए का काम और साहूपारा इमली पेड़ के पास सीसी रोड और नाली के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए के काम का भूमिपूजन भी कर दिया।