163 आईएएस अफसरों में से तीन को मिला छत्तीसगढ़ कैडर
1 min readShare this
रायपुर। केंद्रीय लोक कार्मिक पेंशन प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने यूपीएससी 2023 के चयनित 163 आईएएस अफसरों को राज्य कैडर आवंटित कर दिया है जिनमें छत्तीसगढ़ को तीन अफसर मिले हैं। ये तीनों ही आउटसाइडर केटेगरी से अन्य राज्यों के मूल निवासी हैं।
छत्तीसगढ़ को जिन तीन आईएएस अफसरों का कैडर मिला है, उनमें से अक्षय दोशी की यूपीएससी में 75वीं रैंक आई थी, वह पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, उनका सिलेक्शन अनरिजवर्ड कैटेगरी में हुआ है। विपिन दुबे की यूपीएससी में 238वीं रैंक आई थी, वह भी अनरिजवर्ड कैटेगरी से सिलेक्ट हुए हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके साथ ही क्षितिज गुरभेले को भी छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया है, गुरभेले की यूपीएससी में 441वीं रैंक आई थी वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।