December 13, 2024

सर्व ब्राह्मण समाज युवक -युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

1 min read
Share this

रायपुर। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 1 दिसम्बर, रविवार को प्रात: 11 बजे से श्री दूधाधारी सत्संग भवन, रायपुर में होने वाले सर्व ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक श्री जगन्नाथ मंदिर, टूरी हटरी, पुरानी बस्ती में हुई. बैठक में अब तक आये लगभग 350 पंजीयन और प्राप्त हो रहे नवीन पंजीयन, अतिथि स्वागत, मिलन-2024 स्मारिका विमोचन, युवक-युवतियों का परिचय, भोजन व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा कर कार्यभार तय किया गया।
ज्ञात हो कि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ,विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा , नपानि सभापति श्री प्रमोद दुबे , नपानि लोनिवि अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा , भाजपा पार्षद दल प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे , समाजसेवी श्री राजीव वोरा ने आतिथ्य हेतु अपनी सहमति प्रदान कर चुके हैं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार झा, स्मारिका सम्पादक रज्जन अग्निहोत्री, राष्ट्रीय सचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश महासचिव अजय अवस्थी, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, मिथिलेश रिछारिया, विद्या भट्ट, बबीता मिश्रा, सुमन पाण्डेय, प्रीति मिश्रा, सतीश शर्मा, राघवेन्द्र पाठक, उमेश शर्मा, रवि शर्मा, वीणा मिश्रा, सुरभि शर्मा, कल्पना मिश्रा, अनिता राव सहित काफी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे।