बदला मौसम का मिजाज,ठंड बढ़ी
1 min readShare this
रायपुर। देश के लगभग ज्यादातर हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। शनिवार को सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल के खड़ी में बने चक्रवात का असर दिखेगा इसलिए बस्तर व कुछ अन्य जगहों पर एक दो दिन में बारिश भी हो सकती है। वैसे आज मौसम में ठंडकता बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।