December 13, 2024

मंदिरहसौद चौक पर निर्माणाधीन पुल की वजह से जाम के हालात,पुलिस कप्तान को सौंपा ज्ञापन

1 min read
Share this

रायपुर। रायपुर से आरंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदिर हसौद चौक पर बीते कई माह से निर्माणाधीन पूल की वजह से जाम का हालात बना रहता है ।  यातायात विभाग ने यहां पर सुचारू आवागमन के लिये आरक्षकों की ड्यूटी तो लगायी है लेकिन वे भ्रमित वाहन चालकों को सहीं दिशा निर्देश दे यातायात को सुगम बनाने के‌ बदले यातायात नियमों के उल्लंघन करने की बात कह कार्यवाही के नाम पर भयादोहन में लगे रहते हैं । किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप यातायात को सुगम बनाने आवश्यक व्यवस्था करने व पुल निर्माण पूरा होने तक कर्तव्यरत आरक्षकों को भ्रमित वाहन चालकों को सहीं दिशा निर्देश देने व न मानने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने का निर्देश देने का आग्रह किया है ।
‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ज्ञातव्य हो कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का रेलमरेला दिन रात लगा रहता है । इसके सिवा इस मार्ग से चंदखुरी फार्म – मंदिर हसौद व नया राजधानी से मंदिर हसौद सड़क मार्ग भी जुड़ता है जिसकी वजह से यातायात का दबाव और अधिक बढ़ जाता है । मंदिर हसौद चौराहा होने व पुल के निर्माणाधीन होने से यातायात का दबाव और बढ़ जाने से रोजाना समय – बेसमय यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है । ग्रामीणों व राहगीरों के अनुसार यहां यातायात आरक्षकों की ड्यूटी तो लगायी जाती है पर एक तो वे सहीं पाइंट पर नजर नहीं आते जिसकी वजह से भ्रमित वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लघंन कर बैठते हैं और ऐसे वाहन चालकों को‌ तकते बैठे यातायात आरक्षक कानून का भय दिखा भयादोहन में लगे रहते हैं ।