आयुष्मान की राशि भुगतान जल्द न करने पर अस्पताल संचालक करेंगे धरना-प्रदर्शन
1 min readShare this
*पांच माह से नहीं हुआ भुगतान,10 वर्षों से पैकेज की दरों में नही हुआ बदलाव*
रायपुर। आयुष्मान कार्ड से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले अस्पतालों का पिछले 5 महीनों से शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया और ना ही विगत 10 वर्षों से पैकेज रेट का रिवीजन नहीं किये जाने से अस्पताल संचालकों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की आज हुई आम सभा में अस्पताल संचालकों ने आयुष्मान कार्ड से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में हो रही परेशानियों से अवगत कराया। आम सभा में 40 से अधिक अस्पताल संचालक उपस्थित रहे। आम सभा में अस्पताल संचालकों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के बावजूद विगत 5 माह से उनका भुगतान अभी तक लंबित है। पिछले 10 वर्षों से पैकेज रेट का रिवीजन नहीं होने से भी काम करने में काफ़ी दिक्कतें आ रही हैं ।
आम सभा में सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि आयुष्मान की बकाया राशि का भुगतान अस्पतालों को शीघ्र किया जाए, अन्यथा अस्पताल संचालक उपवास सहित धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। माह जुलाई 2024 के बाद से लंबित भुगतान को ब्याज सहित दिया जाए।
आयुष्मान से इलाज के लिए निर्धारित पैकेज का पुनर्निर्धारण किया जाए जो की पिछले 10 साल से लंबित है । एक बार इलाज के लिए अनुमति मिलने के बाद , इलाज होने पर किसी प्रकार का रिजेक्शन या इलाज के पैकेज में कटौती नहीं होनी चाहिए । आम सभा में इस बात पर सहमति बनी कि संबंधित मांगों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से पहले मुलाकात कर इन बातों से उन्हे अवगत करायेगा और इसका निराकरण समयसीमा के भीतर किये जाने का अनुरोध करेगा।