एनआईटी रायपुर में हुआ हिंदी कार्यशाला का आयोजन
1 min readShare this
रायपुर।राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 28 नवम्बर को राजभाषा समिति ने हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता भूपेन्द्र पांडे जी, वरिष्ठ अनुवादक अधिकारी, कार्यालय प्रधान आयुक्त, केंद्रीय माल एवं सेवा कर रायपुर रहे। इस कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व पर जागरूकता फैलाना और यूनिकोड पर कार्य करने संबंधी जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला का आयोजन राजभाषा समिति के प्रभारी डॉ सपन मोहन सैनी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। श्री भूपेंद्र पांडे ने हिंदी टाइपिंग पर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए हिंदी तथा अन्य भाषाओं में टाइप करने के अनेक तरीकों का वर्णन किया। उन्होंने यूनिकोड के प्रयोगों से सभी सदस्यों को परिचित कराया। हिंदी में रुचि रखने वाले छात्रों की सहायता हेतु उन्होंने अपनी वेबसाइट के विषय में भी बताया। फोनेटिक कीबोर्ड, चैट जीपीटी तथा गूगल ट्रांसलेटर की सहायता से कंप्यूटर में कैसे आसानी से हिंदी भाषा में लिखा जा सकता है इसके बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का समापन सभी से फीडबैक लेकर किया गया। यह कार्यशाला हिंदी के डिजिटल उपयोग और यूनिकोड के महत्व को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में राजभाषा समिति के फैकल्टी इंचार्ज श्री एस एम सैनी जी ने मुख्य अतिथि भूपेन्द्र पांडे जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन के लिए निदेशक महोदय का धन्यवाद करते हुए सभी को हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान देने का संदेश दिया। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के फैकल्टी मेंबर्स,कर्मचारियों और विद्यार्थीयों ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।