रायपुर कमिश्नर ने पुलिस के प्रतिवेदन पर एनडीपीएस प्रकरणों के आदतन अपराधियो को पिट एनडीपीएस के तहत भेजा जेल
1 min readShare this
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कड़े निर्देश और ड्रग पैडलर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश का अब रायपुर में प्रभावी असर देखने को मिल रहा है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर ऐसे दर्जनों आदतन अपराधी जो एनडीपीएस मामलों में लगातार सक्रिय हैं, उनका पिट एनडीपीएस के तहत केस बनवाया गया है और रायपुर संभाग कमिश्नर कोर्ट में कार्यवाही के लिए भेजा गया हैं।
कमिश्नर महादेव कावरे ने पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 की धारा 10 के तहत दो आरोपियों को जेल की सजा सुनाई है। बाबू उर्फ देंगा सरदार पिता हरिलाल सरदार थाना माना कैम्प को 6 माह के लिए और बैशाखू पिता ताराचंद ध्रुव थाना उरला को तीन माह की सजा सुनाई है। आदेश के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है। सख्ती के पीछे मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाना है।