सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत,मुआवजा मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
1 min readShare this
बसना। बुधवार की रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर छुईपाली टोल नाका के पास पिकअप वैन को ओवर टेक कर आगे निकलने के प्रयास बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृत युवकों के परिजन और ग्रामीणों ने उचित मुआवजे और पिकअप वाहन के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर शवों को सड़क पर ले धरने पर बैठ गए जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा।
ने छत्तीसगढ़ के बसना में सड़क हादसे मे तीन लोगों की मौत ने तूल पकड़ लिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने शव को एनएच 53 पर रखकर चक्का जाम किया। छुईपाली टोल प्लाजा में बड़ी संख्या मे परिजन और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। मृतक के परिवारों को उचित मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सराईपाली बसना में बुधवार की रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नेशनल हाईवे पर छुईपाली टोल नाका के पास ओवर टेक कर रहे तीन बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कुचल दिया। हादसे में मारे गये तीनों युवक बसना थाना अंतर्गत पास के गांव के रहने वाले थे।