November 27, 2024

विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, एक फोन पर समस्या का हो रहा निराकरण

1 min read
Share this

*आवेदक के सामने हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य*

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्या का निराकरण हो रहा है। विरगांव वार्ड 35 दुर्गा नगर निवासी श्री संतोष कुमार साहू ने मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट खराब होने को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात में आने जाने में परेशानी होती है। इसको लेकर कई बार निगम में शिकायत की लेकिन इसके बाद भी सुधार कार्य नहीं किया गया। जिसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जहां से संबंधित विभाग को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद संबंधित विभाग ने आवेदक के सामने ही स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य करवाया। जिसके बाद आवेदक श्री साहू ने प्रसन्न्ता जाहिर की साथ ही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।