पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 10 अधिकारियों को मिली नई पोस्टिंग
1 min readShare this
रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवसर सचिव के.पी. नेताम ने विभाग के 10 अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है जिसमें सहायक संचालक और सहायक वर्ग 2, सहायक वर्ग 3 के अधिकारी शामिल है।
जारी आदेश के मुताबिक सहायक संचालक दिग्विजय दास महंत को कार्यालय उप संचालक एमसीबी, जूली तिर्की को उप संचालक, पंचायत, बिलाईगढ़ सारंगढ़ का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह भूमिका देसाई को बेमेतरा, गीत सिन्हा को सहायक संचालक, केसीजी उप संचालक पदस्थ किया गया है। हिमांशु साहू, सहायक संचालक रायगढ़ को बीजापुर भेजा गया है। निरंजन राठिया कार्यालय उपसंचालक पंचायत बिलासपुर से कार्यालय उप संचालक पंचायत सक्ती, आलोक कुमार शर्मा डाटा एंटी ऑपरेटर पंचायत संचालनालय से कार्यालय उपसंचालक पंचायत जांजगीर-चांपा, आशीष कुमार यदु सहायक वर्ग 2 कार्यालय उपसंचालक पंचायत राजनांदगांव से पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़, नितिन कुमार उमरे सहायक वर्ग 3 कार्यालय उपसंचालक पंचायत कांकेर से कार्यालय उपसंचालक पंजायत खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई तथा फणीभूषण कुर्रे उप अंकेक्षक कार्यालय उप संचालक पंचायत महासमुंद से प्रभारी जिला अंकेक्षक मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी में पदस्थ किया गया है।