बच्चों से खेत में धान कटवाने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित
1 min readShare this
बीजापुर। जिले के गंगालुर बालक आश्रम शाला में पढऩे वाले 14 बच्चों से धूप में बाल श्रम करवाया जा रहा था। शिक्षक रमेश कडरला बच्चों से खेत में धान कटवा रहा था। मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने सिविल सेवा नियमों के तहत कार्यवही करते हुए शिक्षक रमेश कडरला को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर ब्लॉक के गंगालुर बालक आश्रम में पढऩे वाले 14 बच्चों से खेत पर धूप में धान कटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लापरवाह शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है। गंगालूर बालक आश्रम के गैर जिम्मेदार शिक्षक रमेश कडरला पढ़ाई करवाना छोड़ कड़ी धूप में बच्चों से खेत में धान कटवा रहा था। इसकी जानकारी जैसे ही बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्र तक पहुंची तो उन्होंने लापरवाह शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया।