भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास इंजन सहित मालगाड़ी के 23 डिब्बे हुए बेपटरी
1 min readShare this
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को कोयला से भरे मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हो गए और देखते ही देखते इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल रेलवे के कर्मचारी और अधिकारीगण वहां पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। इस हादसे के बाद रेलवे ने 6 ट्रेनों को कैंसिल और 9 ट्रेनों के रुटों में बदलाव कर दिया है। यह मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया।