राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने 15 व 16 दिसंबर को टाटा जाएगा छग के तीरंदाजी खिलाड़ी
1 min readShare this
00 खिलाडिय़ों को दिया गया सू, लोवर, टीशर्ट व ट्रैक सूट
रायपुर। झारखंड के टाटा नगर के खेल मैदान में होने वाले राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 15 और 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी टाटा नगर के लिए दानापुर एक्सप्रेस और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से रवाना होंगे। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडिय़ों को 25 हजार रुपये इनाम के दौरान दिया जाएगा। खिलाडिय़ों और कोच का टिकट कंफर्म हो गया और उन्हें यहां जाने से पहले खिलाडिय़ों को सू, लोवर, टीशर्ट व ट्रैक सूट दे दिया गया है। 15 दिसंबर को रवाना होने वाली टीम की वापसी 19 दिसंबर को होगी और 16 दिसंबर को रवाना होने वाली टीम 21 दिसंबर को दानापुर एक्सप्रेस से रायपुर आएंगी। दोनों टीमों के साथ कोच के रुप में इतवारी और उमेश बघेल जाएंगे।
तीरंदाजी संघ के महासचिव आयुष मुरारका ने बताया कि झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राज्य की टीम भेजने के लिए छत्तीसगढ़ तीरंदाज संघ ने रविवार को चयन ट्रॉयल आयोजित किया जिसमें विभिन्न जिले के अलावा खेल विभाग की एकेडमी और साई से लगभग 182 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। इसमें इंडियन आर्चरी के अलावा रिकब व कम्पाउंड डिवीजन में तीरंदाजों के बीच जमकर मुकाबले हुए। इसमें सर्वाधिक अंक जुटाने वालों को राज्य टीम में जगह दी जाएगी। ये खिलाड़ी झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का चयन कर लिया गया है और उनका टिकट भी कंफर्म कर लिया गया है। तीरंदाजों का पहला जत्था 15 दिसंबर को सुबह 7 बजे दानापुर एक्सप्रेस से टाटा नगर के लिए रवाना होंगे और वापसी 19 दिसंबर को होगी। दूसरा जत्था 16 दिसंबर को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से रवाना होगा और उनकी वापसी दानापुर एक्सप्रेस से 21 दिसंबर को होगी। कम्पाउन्ड कोच के रुप में कौन जाएगा इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
आयुष ने बताया कि रिकरव और कंपाउंड वर्ग के प्रतियोगिता में जो भी तीरंदाज राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाएगा उसने पुरस्कार के रुप में छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन द्वारा 25,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।