December 8, 2024

नव-निर्वाचित विधायक सोनी ने विस भवन में निर्वाचन प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक समस्त प्रपत्रों की पूर्ति कर प्रदाय किये

1 min read
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम विधानसभा के रायपुर के दक्षिण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुुनाव में नव-निर्वाचित विधायक सुनील कुमार सोनी ने छत्तीसगढ़ विधान सभा में विधान सभा संबंधी कार्यों हेतु आवश्यक समस्त प्रपत्रों की पूर्ति की एवं विधानसभा भवन स्थित समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित कार्यो तथा सदस्यों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली। नव-निर्वाचित सदस्य ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्वाचन प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत किये। इसके पूर्व विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा नव-निर्वाचित सदस्य का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया।